रायपुर(Mediasaheb.com) |छत्तीसगढ़ (#Chhattisgarh ) में राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनावों का ऐलान कर दिया है। प्रदेश में 21 दिसंबर को मतदान होगा। इसके साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है। 30 नवंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। छत्त्तीसगढ़ में पहली बार प्रत्याशी ऑनलाइन आवेदन कर सकेगें, वहीं प्रत्याशियों के खर्चे पर भी नजर रखी जाएगी, व्यय संपरीक्षक प्रत्याशियों के चुनाव में खर्च की गई रकम का ब्योरा रखेगें।
नामांकन भरने की शुरुआत 30 नवंबर से हो जाएगी। 6 दिसंबर नामांकन की आखिरी तारीख होगी। 9 दिसंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 21 दिसंबर को मतदान किया जाएगा। जबकि 24 दिसंबर को मतगणना की जाएगी।प्रदेश में चुनाव के लिए 5 हजार 406 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रदेश के 10 नगर निगम और 38 नगरपालिका में चुनाव होगें। साथ ही प्रदेश की 103 नगर पंचायतों में भी वोट डाले जाएंगे।