रायपुर (mediasaheb.com) राज्य शासन ने 8 IAS अफसरों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश में राज्यपाल के सचिव पद पर सोनमणि वोरा की नियुक्ति की गई है। अब तक यहां पर संविदा में नियुक्त सेवानिवृत्त IAS सुरेन्द्र जायसवाल इसका कार्य देख रहे थे।
सामान्य प्रशासन विभाग से जारी आदेश में जिन IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें सोनमणि वाेरा को सचिव संसदीय कार्य विभाग और राजभवन के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। परदेशी सिद्धार्थ कोमल को सचिव युवा कल्याण, महिला बाल विकास विभाग के अलावा सचिव संस्कृति का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अन्बलगन पी विशेष सचिव खनिज विभाग पर्यटन विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सुश्री अलरमेलमंगई डी विशेष सचिव एवं संचालक नगरीय प्रशासन विभाग को विशेष सचिव उच्च शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
सीआर प्रसन्ना संचालक पशुु चिकित्सा विभाग को विशेष सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। संजय अग्रवाल अपर कलेक्टर दुर्ग को अपर कलेक्टर कोरबा के पद पर पदस्थ किया गया है। रवि मित्तल सहायक कलेक्टर जशपुर एवं अनुविभागीय अधिकारी बगीचा को सीईओ जिला पंचायत महासमुंद के पद पर पदस्थ किया गया है। जीवन किशोर ध्रुव अपर कलेक्टर कबीरधाम का तबादला आदेश निरस्त कर यथावत रखा गया है। एक अन्य आदेश में राज्य शासन ने संजय कुमार दीवान सचिव राज्य सूचना आयोग को अपर कलेक्टर बेमेतरा के पद पर पदस्स्थ किया है।


