बिलासपुर (mediasaheb.com) । पुलिस की सख्ती के बाद भी शहर में हुक्का बार बंद होने का नाम ही नहीं ले रहा है। रविवार रात पुलिस ने पांच हुक्का बार में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने हुक्का पाइप व मसाले वगैरह जब्त किया है। वहीं युवक-युवतियों को समझाइश देकर छोड़ दिया गया।
एसपी प्रशांत अग्रवाल ने शहर में संचालित हुक्का बार को प्रतिबंधित कर दिया है। इसके साथ ही बार संचालकों पर कोटापा अधिनियम के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस लगातार हुक्का बार में कार्रवाई कर रही है।
इसके बावजूद बार संचालक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। रविवार रात एडिशनल एसपी ओपी शर्मा, सिविल लाइन सीएसपी आरएन यादव, प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव उपाध्याय, टीआइ सुरेंद्र स्वर्णकार के साथ पुलिस की टीम ने एक साथ आधा दर्जन हुक्का बार में दबिश दी। यहां रात करीब 10 बजे ब्लैक जेक, कोयला, ले ग्रीक, हैवेन्स पार्क, एडिक्शन हुक्का बार, चकरभाठा के शिवा इन की जांच की गई।
हालांकि जांच के दौरान ब्लैक जेक व एडिक्शन बार में युवक-युवतियां हुक्का पीते पाए गए। यहां नाबालिग भी बैठकर हुक्का पी रहे थे। बार से पुलिस ने मसालों के साथ ही हुक्का पाइप वगैरह को जब्त कर लिया है। पुलिस की टीम बार के मैनेजर व कर्मचारियों को पकड़कर थाने ले गई। पुलिस ने इस मामले में कोटापा अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
बार-बार कार्रवाई, फिर भी बेधड़क हो रहे गुलजार
पुलिस अफसर व थानेदार हुक्का बार में लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। इस दौरान बार संचालक व उनके मैनेजर के खिलाफ कोटापा अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की जा रही है। फिर भी शहर के हुक्का बार देर रात तक गुलजार हो रहे हैं। बार संचालकों में पुलिस का खौफ ही नहीं है।