बिलासपुर, रविवार की शाम बिल्हा मोड के समीप नवविवाहिता का अपरहण कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीडिता की रिपोर्ट पर हिर्री पुलिस पांच आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश कर रही है।
हिर्री पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार 15 सितंबर की शाम 5 बजे की है। सरकंडा की रहने वाली एक 25 वर्षीय विवाहिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी मोहन बंजारे उसे बार – बार फोन कर करीब 20 दिनों से परेशान कर रहा था। 15 सिंतबर को उसने फोन कर बिल्हा मोड के समीप बुलाया और कहा कि इसके बाद वे दोबार फोन नहीं करेंगा।
आरोपी के झांसे में आकर पीडिता शाम पांच बजे बिल्हा मोड पहुंची, तो वहां आरोपी मोहन बंजारे व उसके साथ कुंजदांस, बाउ और दो अन्य उसे बोलोरा वाहन क्रमांक सीजी 09, 0798 में जबरदस्ती बैठाकर भाटापारा की ओर ले गये। रास्ते में ग्राम सिंगापुर और कोदवा के स्थित छुई खदान में उतार मोहन बंजारे ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
उसके दो पीडिता के हाथ पैर को पकडे रहे तथा दो गाडी के समीप खडे रहे। इसी दौरान एक मोटर सायकल सवार को आते देख वे लोग भाग गये। पीडिता ने मोटरसवार सायकल को आपबीती सुनाई और अपने रिश्तेदार को वारदात की जानकारी दी। इसके बाद पीडिता बलौदाबाजार थाने जाकर घटना की जानकारी दी। बलौदाबाजार पुलिस के सलाह पर पीडिता आज हिर्री थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस आरोपियों के खिलाफ धारा 376, 365 व 34 के तहत अपराध कायम किया है।

