केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत को लिखा पत्र
रायपुर(mediasaheb.com) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत को पत्र लिखकर मांग की है कि अनुसूचित जाचि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आयसीमा समाप्त की जाए। श्री बघेल ने पत्र में कहा है कि अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा ढाई लाख की आय सीमा तय की गई है। यह सीमा 2013 से लागू है। विगत छह साल में इसमें कोई वृद्धि नहीं की गई है। इसकी वजह से एससी संवर्ग के अनेक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
इस संबंध में समय-समय पर आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों,सर्व आदिवासी समाज. एलं राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की आय सीमा ढाई लाख में वृद्धि अथवा आय सीमा समाप्त करने के लिए ध्यान आकृष्ठ कराया गया है।
श्री बघेल ने पत्र में कहा है कि इसी प्रकार अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति के लिए आयसीमा 1.50 लाख रुपए तय किया गया है। जबकि शासकीय सेवा में आरक्षण के लिए के लिए क्रीमी लेयर आय सीमा आठ लाख रुपए रखी गई है। यह उल्लेखनीय है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान भारत सरकार ने किया है। ऐसी स्थिति में अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आय सीमा का बंधन औचित्यपूर्ण नहीं होता है।
श्री बघेल ने केंद्रीय मंत्री से मांग की है कि एससी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं ओबीसी के लिए निर्धारित आय सीमा समाप्त होनी चाहिए।