रायपुर, (media saheb.com) पूर्व मुख्यमंत्री व विधयक डॉ रमन सिंह ने सरकारी योजनाओं से पंडित दीनदयाल उपाध्याय का नाम हटाए जाने को बदलापुर की कार्रवाई बताया है. उन्होंने कहा कि यदि बिना बेहतर प्रावधानों के केवल नाम बदला है तो यह बदलापुर की नई कड़ी है. पंडित जी के पुण्यतिथि के दिन चुनकर जान बूझकर नाम बदला है जो उनकी (कांग्रेस) की मानसिक स्थिति को बतलाता है.
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही कांग्रेस सरकार ने भाजपा के पितृपुरुष माने जाने वाले पं. दीनदयाल उपाध्याय के नाम से चलने वाली योजनाओं के नाम बदलने का आदेश जरी किया था. सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है|
भाजपा सरकार ने की थी शुरुआत
भाजपा सरकार ने प. दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशती वर्ष पर सभी सरकारी दस्तावेज में उनकी तस्वीर के साथ लोगो लगाने की शुरुआत की थी. कांग्रेस सरकार बनने के बाद सबसे पहले लोगो हटवाया गया. इस मामले में विरोध होने पर कांग्रेस ने कहा था कि पं.उपाध्याय का जन्मशती वर्ष समाप्त हो चुका है इसलिए लोगो की अब जरूरत नहीं है. इधर अब पांच योजनाओं से दीनदयाल का नाम हटाने को लेकर भाजपा एक बार फिर विरोध में आ गई है.
यह भी पढ़ें: सरकारी योजनाओं से हटा दीनदयाल का नाम