देहरादून,(mediasaheb.com ) कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मोदी सरकार हमला बोलते हुए रविवार को कहा कि 45 सालों की सबसे कमाजोर अर्थव्यवस्था वाली यह सरकार अपनी नाकामी को छिपाने के लिए संवाद से बच रही है। इसी का नतीजा है कि भाजपा और मोदी राज्यों में हो रहे चुनाव में अनुच्छेद 370 का ढिंढ़ोरा पीटकर सत्ता हासिल करना चाहती है। लेकिन विकास और रोजगार से परेशान वर्ग सरकार से दूरी बनाने लगे हैं। कांग्रेस केंद्र सरकार के काम और गलत आंकड़ों काे जनता के हित में पूरे देश में रखकर सच्चाई बताने का काम करेगी। उन्होंने यह आरोप आज पत्रकारों से बातचीत में भाजपा सरकार पर लगाए। कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आज उन्होंने मोदी सरकार में गिरती अर्थव्यवस्था पर प्रहार करते हुए कहा कि देश के किसान सरकार के गलत आकड़ों के उलझन में पिस रहे हैं। उन्हें लाभ कम नुकसान ज्यादा हो रहा है। यही कारण है आए दिन किसान आत्महत्या को विवश हो रहे हैं। फिर भी यह सरकार विकास होने का दंभ भर रही है। हमारे परंपरागत रोजगार छिन रहे हैं। चीने पहले से ही हमारों बाजारों पर कब्जा जमा रखा है लेकिन सरकार कुछ करने बजाए बातों में उलझा रही है। उन्होंने कहा कि विश्वभर में मंदी के आने पर मनमोहन सरकार के कार्यकाल में मंदी नहीं आ पाई लेकिन यह सरकार विकास और मन की बात करते हुए देश की बात भूल गई है।
पवन खेड़ा ने नोटबंदी, जीएसटी पर सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए कहा कि यह सरकार अपनी विफलताओं को दबाने के लिए आंकड़ों का खेल करती है। सरकार के कदमों से देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चौपट हो रही है। फिर भी बाजीगरी के कदमों से मोदी सरकार और भाजपा के लोग देश में विकास पैंतरा गढ़ रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस देश भर में घूम-घूम कर मोदी सरकार के विकास के अंतर आंकड़ों को रखने का काम करेगी।इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी मौजूद थे।
कांग्रेस ने 12 बार किया बदलाव
उन्होंने कहा कि धारा 370 में बदलाव पर भाजपा श्रेय को जगह-जगह गिनाने के काम में लगी है जबकि कांग्रेस 370 में 12 बार बदलाव किया फिर भी कभी इसका श्रेय लेने की कोशिश नही की। कांग्रेस हर कामों में संवाद करने का काम करती है लेकिन भाजपा और उसकी सरकार बिना संवाद ही करना चाहती है। क्योंकि उसे सामाजिक सौहार्द पंसद नही है।
आरसीईपी हस्ताक्षर पर सरकार की मंशा पर उठाया सवाल
कांग्रेस प्रवक्ता ने थाईलैंण्ड में आयोजित हो रही आशियान सम्मेलन में आरसीईपी पर मोदी सरकार की मंशा पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार एक गलत करार पर हस्ताक्षर करने जा रही है जिसमें 16 देश शामिल हैं। अब दूध, सहित अन्य वस्तुए आस्ट्रेलिया सहित अन्य देशों से भारत आएगा। जो पहले से देश में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। यह निर्णय बाजार को पूरी तरह कमजोर करने का काम करेगी। ऐसे में किसान सहित भारत का बाजार बर्बाद हो जाएगा। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार,प्रदेश प्रवक्ता गरीमा दसौनी सहित अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित रहे। (हि.स.)।