नई दिल्ली, (mediasaheb.com) । आईएनएक्स मीडिया डील ( INX Media Deal ) मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट ( Supreme court) का दरवाजा खटखटाया है। चिदंबरम के वकील ने जस्टिस (Justice) एनवी रमना की बेंच से कल सुनवाई की मांग की, तब जस्टिस रमना ने कहा कि सुनवाई की तिथि पर चीफ जस्टिस फैसला करेंगे।
पिछले 30 सितम्बर को दिल्ली हाईकोर्ट ने चिदंबरम की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। जस्टिस सुरेश कैत ने कहा कि इससे इनकार नहीं किया जा सकता है कि साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है। हाईकोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। (हि स )