(mediasaheb.com) कांग्रेस को परिवार के सदस्यों पर अधिक विश्वास है। लिहाजा पार्टी नेताओं के बेटे-बेटियों को भी अधिक महत्व मिलता है। सोमवार को कांग्रेस ने राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की सूची में जिन दो नामों को जोड़ा उनका कांग्रेस परिवार से पुराना रिश्ता है।
जनसंपर्क विभाग के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जानकारी दी कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया के संस्तुति पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के बेटे अंशुल मीरा कुमार और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है। शर्मिष्ठा दिल्ली प्रदेश कांग्रेस से लंबे समय से जुड़ी रही हैं और दिल्ली की ग्रेटर कैलाश विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं।