आतंकियों ने कबूला, घुसपैठ कराने में पाकिस्तानी सेना ने मदद की
– सीमा के नजदीक आतंकियों के लॉन्च पैड मौजूद जिनमें आतंकी घुसपैठ की फिराक में
– पठानकोट, पंजाब, गुजरात बॉर्डर पर भी हो रही है घुसपैठ की कोशिश
श्रीनगर, (mediasaheb.com) । हर तरफ से मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान अब जम्मू-कश्मीर की नियंत्रण रेखा व अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की आड़ में घुसपैठ करवाने की कोशिश में लगा हुआ है। इसी का सबूत है कि घुसपैठ करके भारतीय सीमा में दाखिल हुए लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को भारतीय सेना ने पकड़ा है। सेना ने घुसपैठियों का एक वीडियो जारी कर इस बात की जानकारी दी है। इस वीडियो में घुसपैठिए कबूल कर रहे हैं कि भारत में घुसपैठ करने में पाकिस्तानी सेना ने उनकी मदद की है।
चिनार सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एडीजी मुनीर खान ने बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान यह खुलासा किया। इन दोनों आतंकियों को 21 अगस्त की देर रात बारामूला से गिरफ्तार किया गया था। प्रेस वार्ता के दौरान दोनों अधिकारियों ने बताया कि घाटी में पाकिस्तान की ओर से लगातार घुसपैठ की कोशिश की जा रही है।
पाकिस्तान कश्मीर में अशांति फैलाना चाहता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना गोलीबारी कर आतंकियों की मदद कर रही है। सेना की तरफ से कहा गया कि हर रात पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश हो रही है। जिन दो आतंकियों को पकड़ा गया है उन्हें पाकिस्तानी सेना ने बॉर्डर पर मौजूद पोस्ट से घुसपैठ कराया था। सेना ने बताया कि सीमा के नजदीक आतंकियों के लॉन्च पैड मौजूद हैं जिनमें कई आतंकी भरे हुए हैं। इन आतंकियों को कश्मीर में शांति भंग करने के लिए भेजा जा रहा है। सेना ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से घाटी में पत्थरबाजी करवाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।
घुसपैठ की कोशिश सिर्फ कश्मीर ही नहीं पठानकोट, पंजाब, गुजरात बॉर्डर पर भी हो रही है।गिरफ्तार किए गए आतंकियों के नाम मुजीद और नजीम बताये गए हैं। इनके मुताबिक अभी भी कई आतंकी घुसपैठ की कोशिश में हैं।
सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों का एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें दोनों घुसपैठिए कबूल कर रहे हैं कि वो सीमापार कर भारत में घुसे हैं। सेना ने जो वीडियो जारी किया है उसमें पकड़ा गया आतंकी मुजीद बता रहा है कि मैं पाकिस्तान रावलपिंडी के जलेबी चौक से आया हूं। गांव का नाम जदेबान है। हम दोनों मुजाहिद्दीन और लश्कर के लिए काम करते हैं। मैंने एक हफ्ते की ट्रेनिंग भी ली है और मेरे साथ नजीम ने भी ली है। हम दोनों ने प्लान बनाया कि हम बॉर्डर क्रॉस करके जाएंगे। इस वीडियो में एक आतंकी चाय की चुस्कियां लेता हुआ दिख रहा है। वीडियो के अंत में भारतीय सेना के अधिकारी आतंकी से पूछते हैं- और चाय कैसी लगी? जिसके जवाब में आतंकी कहता है-चाय बहुत अच्छी लगी।
पत्थरबाजी में घायल ने तोड़ा दम उन्होंने बताया कि 6 अगस्त को पत्थरबाजी में घायल हुए असरार अहमद की बुधवार को मौत हो गई है। असरार अहमद का अस्पताल में इलाज चल रहा था। उन्होंने कहा कि पिछले 30 दिन में ये पांचवीं मौत है। ये सभी मौतें हिंसक प्रदर्शनों व पत्थरबाज़ी के कारण हुई हैं। (हि.स.)