नई दिल्ली, (mediasaheb.com) । Call Drop से आम आदमी ही नहीं, ‘मी लॉर्ड’ भी परेशान हैं। बुधवार को एक मामले की सुनवाई के दौरान जब टेलीकॉम कंपनियों ने कनेक्टिविटी की डींग हांकी तो जस्टिस अरुण मिश्रा ने कहा कि मेरे घर पर भी Internet , मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है। हालात इस कदर खराब है कि 10 में से 6 कॉल ड्राप हो जाती है। जस्टिस अरुण मिश्रा ने कहा कि इंटरनेट तो और भी खराब है, क्योंकि मोबाइल नेटवर्क का सिग्नल बहुत कमजोर रहता है।
दरअसल जस्टिस अरुण मिश्रा Mobile कंपनियों से जुड़े एक मामले की सुनवाई कर रहे थे। मामले में टेलीकॉम कंपनियों पर सरकार का करोड़ो रुपये का बकाया है, जिसके खिलाफ इन कंपनियों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। सुनवाई के दौरान जब एक टेलीकॉम कंपनी के वकील ने कोर्ट में कहा कि गली-गली में उनका नेटवर्क है। इस पर जस्टिस अरुण मिश्रा ने अपने घर पर मोबाइल सिग्नल की हालत बताई। इस मामले में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दावा किया कि लाइसेंस फीस के रूप में टेलीकॉम कंपनियों पर 92641 करोड़ रुपये बकाया है। अकेले एयरटेल पर 21682 करोड़ बकाया है। (हि.स.)


