गुवाहाटी, (mediasaheb.com) । Assam की विश्व प्रसिद्ध चायपत्ती ने बुधवार को अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। राजधानी के दिसपुर स्थित चाय नीलाम केंद्र में डिब्रूगढ़ जिले के मायजान बागान की चाय 70,501 रुपये प्रति किलो की दर से बिकी।
यह खरीदारी व्यवसाई रमेश मुंडा ने की। मायजान चाय बागान के मालिक बीआर शेट्टी और मैनेजर संजय जैन हैं।उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व मंगलवार को एक किलोग्राम चाय की नीलामी 50,000 रुपये में हुई थी। सौरभ टी ट्रेडर्स ने यह खरीदारी की थी। इससे पहले बीते वर्ष इसी बागान की चाय 39,001 रुपये में नीलाम हुई थी। इससे भी पहले अरुणाचल प्रदेश के डनी पल चाय बागान की चायपत्ती 40 हजार रुपये प्रति किलो बिकी थी। असम चाय के इस ऊंचे मूल्य को लेकर चाय उत्पादक खासे उत्साहित हैं। (हि.स.)
Previous ArticleBJP में पत्नी अमिता के साथ शामिल हुए संजय सिंह
Next Article Call Drop से आम आदमी ही नहीं ‘मी लॉर्ड’ भी परेशान


