नई दिल्ली(mediasaheb.com) कर्नाटक जेडीएस के 10 बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उनका आरोप है कि कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर अपना दायित्व सही से नहीं संभाल रहे हैं। कर्नाटक में इस समय अजीब सी सियासी पेंच फंसा हुआ है। उन्होंने कहा कि हमें जनता के पास फिर से जाना है।
उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले कांग्रेस व जेडीएस के विधायक इस्तीफा देने के बाद मुंबई में कैंप लगाए हुए हैं। लाख कोशिशों के बाद भी वे इस्तीफा वापस नहीं ले रहे हैं। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मीटिंग के बाद वरिष्ठ नेताओं गुलाम नबी आजाद और बी के हरिप्रसाद को बेंगलुरू भेजा गया है।
वहीं मीडिया सूत्रों के अनुसार कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा राज्यपाल वजूभाई वाला से राजभवन में मुलाकात कर सकते हैं। वहीं खबर यह है कि कांग्रेस के प्रमुख रणनीतिकार व कुमार स्वामी सरकार के मंत्री डीके शिवकुमार बागी विधायकों से मुलाकात करने मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं, वे उन्हें इस्तीफा वापस लेने के लिए मनाने की भरपूर कोशिश करेंगे।