नई दिल्ली(mediasaheb.com)आम आदमी पार्टी के नेता व राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने किसी अज्ञात शख्स के खिलाफ नार्थ एवेन्यू थाने में मामला दर्ज कराई है। संजय ने इस शिकायत में पुलिस को बताए हैं कि एक शख्स फोन पर उन्हें व सीएम केजरीवाल को जान से मार देने की धमकी दे रहा है।
संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कानून व्यवस्था की हालत लगातार चरमराती नजर आ रही है। नफरत फैलाने वाले लोग बेखौफ मुझे फोन पर धमकी दे रहे हैं। मेरे साथी ने जब फोन उठाया तो वह गाली गलौज देते हुए जान से मार देने की धमकी देने लगा। उन्होंने इसके साथ ही लिखा कि फिर भी मेरा पैगाम मोहब्बत है, ये जहां तक पहुंचे।

बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली के सीएम ने भाजपा द्वारा जान से मारने का इ्ल्जाम लगा चुके हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि भाजपा मुझे जाने से मरवा देना चाहती है। मेरी गलती क्या है? मैं बच्चों के लिए स्कूल, मरिजों के लिए अस्पताल, लोगों के लिए स्वच्छता की सुविधाएं दे रहा हूं। इसलिए भाजपा इसे खत्म कर नकारात्मक राजनीति करना चाहती है। उन्होंने कहा था कि मैं मरते दम तक इन लोगों के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहूंगा।