सभी तैयारियां पूरी
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
समन्वय नंदा
भुवनेश्वर, (mediasaheb.com) पुरी में विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा के लिए समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गुरुवार को लाखों भक्तों की उपस्थिति में भगवान श्रीजगन्नाथ, बलभद्र व देवी सुभद्रा रथों पर सवार होकर अपनी मौसी के यहां जाएंगे। रथयात्रा के लिए भगवान जगन्नाथ की नंदिघोष, भगवान बलभद्र की तालध्वज व देवी सुभद्रा की दर्पदलन पूर्ण रूप से तैयार है । इस रथयात्रा में लगभग दस लाख भक्तों की भीड़ होने की संभावना है जिसके कारण सुरक्षा के कडे इंतजाम किये गये हैं ।
मंदिर प्रशासन से मिले जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह 9 बजे तीनों भगवान की पहंडी बिजे की जाएगी। सबसे पहले देवी सुभद्रा,फिर भगवान बलभद्र व तब फिर भगवान जगन्नाथ पहंडी बिजे के जरिये रथ पर लाये जाएंगे। दोपहर दो बजे पुरी के गजपति महाराज दिव्यसिंह देव के रथ पर छेरा पहँरा करने का कार्यक्रम है। इसके बाद रथों को खींचने की प्रक्रिया शुरू होगी । सबसे पहले बलभद्रजी का रथ, इसके बाद देवी सुभद्रा का रथ व सबसे अंत में श्रीजगन्नाथ जी के रथ को खींचा जाएगा । शाम तक तीनों रथ मौसी माँ मंदिर तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है।
लाखों श्रद्धालुओं की भीड को ध्यान में रखकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं । सुरक्षा व्यवस्था में 155 प्लाटुन पुलिस बल तैनात किये गये हैं । दो अतिरिक्त डीजी, पांच आईजी स्तर के अधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न रैंकों के 800 अधिकारी इस दौरान ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। अतिरिक्त डीजीपी संजीब पंडा पर पूरी व्यवस्था की जिम्मेदारी रहेगी । इसी तरह अतिरिक्त डीजीपी (रेलवे) प्राणबिंदु आचार्य तीर्थयात्रियों की सुरक्षा पर ध्यान देंगें । इसके अलावा आईजी सौमेन्द्र प्रियदर्शी मंदिर की सुरक्षा व आईजी असित पाणिग्राही श्रद्धालुओं की भीड के प्रबंधन का काम देखेंगे। आईजी आरके शर्मा खुफिया तथा आईजी अरुण बोथरा रथ के कार्डन एवं आईजी अमिताभ ठाकुर पर ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी रहेगी।
इसके अलावा 2450 होमगार्ड, रैपिड एक्शन फोर्स की तीन कंपनियां, ओड्राफ की दो युनिट, एनडीआरएफ की एक युनिट भी इस कार्य में लगेंगे। इसके अतिरिक्त बम्ब डिस्पोजल स्क्वैर्ड, स्निफर डाग के साथ-साथ एंटी टेरोरिस्ट चेक पोस्ट भी बनाये गये हैं । पुरी शहर के समुद्र से लगे होने के कारण नैवी व कोस्ट गार्ड भी समुद्र में पेट्रोलिंग करेंगे । (हि.स.)।