अदालत ने चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
नई दिल्ली, (mediasaheb.com) । लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र की तरफ से किसानों के खाते में कैश ट्रांसफर योजना के ऐलान और उसे लागू करने की वैधता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।केंद्र सरकार की कैश ट्रांसफर योजना को निर्वाचन आयोग ने भी हरी झंडी दिखाई थी। आयोग ने कहा था कि सरकार उन लाभार्थियों के लिए योजनाएं जारी रख सकती है, जिनकी पहचान आचार संहिता लागू होने से पहले की गई थी। (हि.स.)