नई दिल्ली, 29 जून (mediasaheb.com)। पिछली सरकार में विदेश मंत्री रहीं भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने आधिकारिक आवास छोड़ दिया है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए बताया है, हमने अपना आधिकारिक आवास 8, सफदरजंग लेन, नई दिल्ली छोड़ दिया है। अब हमसे पुराने पते और फोन नंबर पर संपर्क नहीं होगा।
पिछली सरकार में विदेश मंत्री का कार्यभार संभाल चुकी सुषमा स्वराज ने इस बार स्वास्थ्य कारणों के चलते लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा। उनके बाद अब विदेश मंत्री का कार्यभार उनके कार्यकाल में मंत्रालय में सचिव रहे एस जयशंकर संभाल रहे हैं। (हि.स.)