नई दिल्ली, 16 जून (mediasaheb.com) ।केंद्र की सत्ता में दोबारा वापसी के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार से शुरु हो रहे संसद सत्र में सुचारु ढ़ंग से कामकाज होने और महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने में विपक्ष से सहयोग की मांग करते हुए कहा कि संसद में इस बार तमाम नए चेहरे चुन कर आए हैं ऐसे में उम्मीद हैं कि नए विचार भी सामने आएंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने 19 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। समझा जा रहा कि इस बैठक में प्रधानमंत्री एक राष्ट्र एक चुनाव के मुद्दे पर सभी दलों के साथ चर्चा कर सकते हैं।
संसद भवन परिसर में रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगी दलों के साथ ही विपक्षी दलों की ओर से कई सुझाव आए हैं। विपक्षी दलों ने सोमवार से शुरु हो रहे सत्र के दौरान कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाने और उन पर चर्चा की मांग की है। उन्होंने बैठक का संक्षिप्त ब्यौरा देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी दलों से सत्र के दौरान महत्वपूर्ण कामकाज और विधेयकों को पारित करने में सहयोग की अपील की है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने संसद में नए चेहरों के चुनकर आने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि नए सदस्यों की ओर से नए और बेहतर विचार सामने आएंगे। प्रधानमंत्री ने बैठक में सभी दलों से सहयोग की अपील के साथ ही सकारात्मक और रचनात्मक बहस को अपने एजेंडे में सबसे उपर रखा।
संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि वह सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को पत्र लिखकर उनसे 19 जून को सर्वदलीय बैठक में शामिल होने का आग्रह करेंगे। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करेंगे। समझा जा रहा कि इस बैठक में एक राष्ट्र एक चुनाव के मुद्दे पर मोदी सभी दलों से चर्चा करेंगे। इसके बाद वह 20 जून को लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों से चर्चा करेंगे ।
बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले, नेशनल कांफ्रेंस से फारूक अब्दुल्ला, कांग्रेस नेता आनंद शर्मा, अपना दल की अनुप्रिया पटेल, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव समेत तमाम दलों के नेता शामिल हुए |(हि.स.)