नई दिल्ली, 27 मई( mediasaheb.com)। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रोजगार, अर्थव्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के मुद्दों को दरकिनार कर दिया।
येचुरी ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि
भाजपा ने बुनियादी मुद्दों को छोड़कर आतंकवाद, राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा को
मुद्दा बनाने में सफल रही।
येचुरी ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा
फेक नरेटिव सेट करने में सफल रही है और विपक्ष भाजपा के फेक नरेटिव को बेनकाब करने
में विफल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए धन, बल व शासन- प्रशासन
सहित पूरी सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया।
येचुरी ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास का दावा तो करती है
लेकिन अल्पसंख्यकों को साथ लेकर चलने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव के
बाद ही मध्य प्रदेश और हरियाणा में अल्पसंख्यकों के साथ हिंसा हुई और मोदी ने कोई
प्रतिक्रिया नहीं दी।
उन्होंने चुनाव आयोग पर भी निशाना
साधते हुए आरोप लगाया कि आयोग भी मोदी के पक्ष में काम करता रहा। येचुरी ने आरोप
लगाया कि चुनाव के दौरान कई बार प्रधानमंत्री मोदी ने आदर्श आचार संहिता का
उल्लंघन किया, जिसकी शिकायत भी विपक्ष द्वारा की गई लेकिन हर बार आयोग ने विपक्ष
की शिकायत को खारिज कर दिया।
येचुरी ने कहा कि उनकी पार्टी 7 जुलाई से 9 जुलाई के बीज बैठक कर हार के कारणों पर चर्चा करेगी और संगठन को मजबूत और प्रभावी बनाने के लिए योजनाएं बनाएगी|(हि स)