पटना, (mediasaheb.com) लालू परिवार का ट्वीटर के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बदस्तूर जारी है।
राजद के मुखिया लालू यादव ने गुरुवार को बिना किसी का नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुये ट्वीट पर लिखा है कि महागिरावटी दूसरों को महामिलावटी बोल रहे हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में अंतिम चरण के मतदान के पूर्व चुनावी सभाओं में महागठबंधन को लगातार महामिलावट करार देते रहे हैं।
लालू यादव के साथ -साथ उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी ट्वीटर पर एक भोजपुरी कहावत के जरिये हमला बोला है। उन्होंने अपने खास अंदाज में लिखा है, एगो कहावत बा, आपन कारज ना होत बा लेले फिरे समाज, चुहा बिल में समात बा पुंछ बान्हियो छाज। इसके बाद इस कहावत का मतलब समझाते हुये उन्होंने आगे लिखा है, कहे के मतलब ई बा की ई लोग कौनो काम नईखे करत खाली रसमलाई में मलाई मिला के खाए के जुगार में लागल बा। अबरी बार जनता एकर रसमलाई खाईल छुड़ा दिहि।
लालू यादव के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खासतौर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जदयू का मैनिफेस्टों जारी नहीं करने के लिए हमला तंज किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, आदरणीय नीतीश चाचा जी, आख़िरी चरण के आख़िरी दिन तो कम से कम अपना घोषणा पत्र जारी कर दिजीए। भाजपाई सब से इतना भी मत डरिए।अन्यथा लोग कहेंगे, एक बिहारी मुख्यमंत्री बाहरियों से डर गया। सिद्धांत, नीति, नियत, नियम, नैतिकता, स्वतंत्र विचार कुछ बचा है कि नहीं ? चाचा जी, क्या हाल बना लिया आपने? (हि.स.)


