नई दिल्ली(mediasaheb.com) बिहार के मुजफ्फरपुर में लोकसभा चुनाव के दौरान एक होटल से ईवीएम और वीवीपैट मशीनें बरामद हुईं हैं। यहां पांचवें चरण का मतदान हो रहा था। मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने कहा कि सेक्टर अधिकारी को कुछ रिजर्व मशीनें दी गईं थीं, जिससे मतदान के दौरान खराब ईवीएम की जगह बदला जा सके। ईवीएम बदलने के बाद उनकी कार में 2 बैलट यूनिट, एक कंट्रोल यूनिट और दो वीवीपैट मशीनें मौजूद थीं।
Previous Articleसरकार बनाने लेनी होगी सहयोगियों की मदद : BJP
Next Article दिग्विजय सिंह के लिए हजारों साधु कर रहे हठ योग


