नई दिल्ली(mediasaheb.com) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को पत्रकारों से मुखातिब हुए। चार चरणों में हुए मतदान को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा हार रही है। इस दौरान राहुल ने सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर राफेल के मुद्दे पर PM मोदी को जमकर घेरा।
दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा आतंकवाद से समझौता करती है। सर्जिकल स्ट्राइक प्रधानमंत्री मोदी जी ने नहीं की सेना ने की है। कांग्रेस सेना का राजनीतिकरण नहीं करती।
राहुल गांधी ने कहा कि सेना के लिए मोदी कहते है कि मैंने मजबूती प्रदान की है। लेकिन आप साठ साल का रिकॉर्ड देख सकते हैं कि सेना शुरू से ही मजबूत रही है। आर्मी हिंदुस्तान की सेना है, किसी एक व्यक्ति की नहीं। हम उसका राजनीतिकरण नहीं करते। प्रधानमंत्री में इतना सम्मान होना चाहिए कि वो सेना के लोगों का अपमान न करे ।मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने पर राहुल गांधी ने कहा कि उसको पाकिस्तान किसने भेजा था।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार को जनता को बताना चाहिए कि वे रोजगार के लिए क्या कर रही है। जनता, महिलाओं के लिए कौनसी योजना लाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी रोजगार के लिए कुछ नहीं बोलते हैं। उनके पास रोजगार के लिए कोई योजना नहीं हैं। मोदी सरकार ने जनता के पैसे लिए हैं। हम जनता को पैसे देंगे।