लखनऊ(mediasaheb.com) वाराणसी लोकसभा सीट से प्रत्याशी BSF के बर्खास्त सिपाही तेज बहादुर यादव का नामांकन निर्वाचन आयोग ने रद्द कर दी है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ समाजवादी पार्टी (SP) के प्रत्याशी के रूप में परचा भरा था. तेज बहादुर का नामांकन रद्द होने की खबर के साथ ही उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया और इसे साजिश करार दिया|
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब यह जानकारी सामने आ रही कि वाराणसी से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी शालिनी यादव होंगी. उम्मीदवारी रद्द होने के बाद तेज बहादुर के समर्थकों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोक हुई है. पुलिस ने यादव के समर्थकों को कचहरी से बाहर कर दिया है|
उल्लेखनीय है कि तेज बहादुर ने 2 नामांकन दाखिल किए थे. पहला नामांकन निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर 24 अप्रैल को और दूसरा नामांकन समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के तौर पर 29 अप्रैल को दाखिल किया गया था. मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय ने उनको 1 मई तक जवाब देने का समय दिया था. इसके बाद यादव अपने वकील के साथ बुधवार को निर्वाचन अधिकारी को जवाब देने पहुंचे, जहां अधिकारी ने उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी.


