नई दिल्ली(mediasaheb.com) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक ऐसा बयान दिया है जिससे लगता है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच अभी भी गठबंधन हो सकता है।
अरविंद केजरीवाल से जब रविवार को पूछा गया कि क्या दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन को लेकर चर्चा अभी भी जारी है? इसका जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा- ‘देश खतरे में है। मोदी जी और अमित शाह जी की ‘जोड़ी’ से देश को बचाने के लिए, जो भी करने की जरूरत है, हम करने के लिए तैयार हैं। हमारा प्रयास अंत तक जारी रहेगा।’
गठबंधन को लेकर लंबे समय से बातचीत चल रही है। दोनों दलों के बीच कई बार बातचीत बेनतीजा रही है। पिछले हफ्ते ही संजय सिंह ने कहा था कि कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में नहीं हू। इससे पता चलता है कि कांग्रेस बीजेपी को फायदा पहुंचाना चाहती है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में अकेले सातों सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी।