गुवाहाटी(mediasaheb.com) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डिब्रूगढ़ जिले के मोरान में भाजपा की एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा है, कांग्रेस 70 साल में जो नहीं कर पाई, उसे हमने पांच साल में कर दिया। लेकिन अभी भी बहुत कुछ करना है। दोबारा सरकार बनाने के लिए मैं न सोने वाला हूं और न मैं मौज करने वाला हूं। ऐसे ही मेहनत करके आने वाले 25 साल का काम अगले पांच साल में करेंगे। मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए। शनिवार को डिब्रूगढ़ और जोरहाट लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार रामेश्वर तेली और तपन कुमार गोगोई के समर्थन में मोरान में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया था।
प्रधानमंत्री मोदी आज ही अरुणाचल प्रदेश के आलो में एक चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद मोरान पहुंचे थे। यहां जनसभा को संबोधित करने से पहले उन्होंने असमिया भाषा में लोगों का अभिवादन करने के साथ ही बिहू की शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि असम के लिए क्या किया है, इसका लेखा-जोखा लेकर हम आप के बीच आए हैं। आप जिस मजबूती से मेरे साथ साल तक खड़े रहे, मुझे आशीर्वाद देते रहे हैं, उसी का परिणाम है कि आज एक नए विश्वास के साथ आपके सामने खड़ा हूं। यही विश्वास है जिनके कारण मैं देश के साथ ही असम के गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित आदिवासी भाई-बहनों के जीवन स्तर में बदलाव लाने का प्रयास कर पा रहा हूं। आजादी के सात दशक बाद भी असम के 40 फीसदी घरों तक ही बिजली पहुंच पाई थी, लेकिन आज करीब-करीब इन पांच वर्षों में हर घर तक बिजली पहुंचा दी गई है।
यह संभव हुआ है आपके आशीर्वाद से। अब यह आंकड़ा 40 से बढ़कर पांच साल में 85 फीसद तक पहुंच गया है। असम के 27 लाख परिवारों को पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का भरोसा मिल पाया है। लगभग 50 लाख रुपये मुद्रा लोन देकर लाखों युवा साथियों को स्वरोजगार से जोड़ पाया हूं। आपके विश्वास का ही परिणाम है कि असम के पांच लाख से अधिक गरीब परिवारों को अपना-अपना पक्का घर दे पाया हूं। इसके पीछे भी आपके विश्वास का ही सहारा है। आपने मुझ पर विश्वास किया, मुझे इतना सम्मान दिया, इसी का नतीजा है कि आज असम के किसानों के लिए सब कुछ मैं कर पाया हूं। डिब्रूगढ़ और जोरहाट सहित असम के करीब 24 लाख किसान परिवारों के खाते में हर वर्ष हजारों करोड़ रुपए जमा किए जा रहे हैं, ताकि उन्हें छोटी-छोटी जरूरतों के लिए किसी की चौखट पर न जाना पड़े। कर्ज़ में न डूबना पड़े। करीब 10 लाख किसानों को पहली किस्त का पैसा खाते में आ गया है।
बाकी को भी जल्द ही पैसा मिल जाएगा। असम के लाखों श्रमिक साथियों, चौकीदारों, घरों में सेवा करने वालों, खेतों और बागान में काम करने वालों के लिए 60 वर्ष की आयु के बाद तीन हजार रुपये की नियमित पेंशन का भी प्रावधान करना आपके विश्वास के कारण ही संभव हो पाया है। यह चौकीदार पांच लाख रुपये तक की आय को पूरी तरह टैक्स से मुक्त करने का बड़ा फैसला भी आपके आशीर्वाद से ही कर पाया है। असम की सांस्कृतिक पहचान की रक्षा हो या फिर घुसपैठियों पर कार्रवाई, यह आपके ही आशीर्वाद से हो पाया है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि अब आप बताइए कि आपका यह चौकीदार आपके विश्वास पर खरा उतरा है या नहीं। (हि.स.)