नई दिल्ली(mediasaheb.com) डांसर,सिंगर सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल होने से इनकार कर दिया है। रविवार को उन्होंने इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पष्टीकरण दिया। सपना ने कहा कि उनके राज्य कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर से वे नहीं मिली है। भविष्य में भी, कांग्रेस में जाने का उनका कोई इरादा नहीं है।
सपना चौधरी ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ वायरल हुई उनकी तस्वीर बहुत पुरानी है। सपना ने यह भी कहा कि मुझे किसी पार्टी के लिए प्रचार करने की जरूरत नहीं है।
बता दें कि शनिवार को खबर आई थी कि हरियाणा की डांसर और सिंगर सपना चौधरी ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है और वह मथुरा से हेमा मालिनी के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं।