नई दिल्ली/बेंगलुरु, (mediasaheb.com) भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की कर्नाटक इकाई ने कांग्रेस की ओर से जारी पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की कथित डायरी और उसमें उल्लिखित लेनदेन को मनगढ़ंत और फर्जी बताया है। वहीं, येदियुरप्पा ने भी ट्वीट कर कांग्रेस नेताओं द्वारा उठाए गए मुद्दे को अप्रासंगिक और झूठा करार दिया है। राज्य भाजपा ने कहा है कि कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पत्रकार वार्ता में जो डायरी जारी की है वह फर्जी है और कांग्रेस का यह कृत्य शर्मनाक है। कांग्रेस के आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा ने कहा कि यह बहुत शर्मनाक है कि राजनीतिक फायदे के लिए यह पार्टी इतनी नीचे गिर गई है।
अपनी प्रतिक्रिया में भाजपा ने कहा कि इस कथित डायरी में जो हस्तलिपि और हस्ताक्षर हैं वह फर्जी हैं और उनका येदियुरप्पा की हस्तलिपि और हस्ताक्षर से कोई मेल नहीं है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि यह कथित डायरी खुद कांग्रेस की ओर से लिखी गई है। उल्लेखनीय है कि सुरजेवाला ने पत्रकार वार्ता में एक कथित डायरी का उल्लेख किया है, जिसमें येदियुरप्पा ने भाजपा के शीर्ष नेताओं को करोड़ों रुपये की धनराशि पहुंचाए जाने का उल्लेख था।(हि.स)।