मथुरा(mediasaheb.com) बरसाना लट्ठमार होली का आगाज शुक्रवार को हो गया। सुबह से ही लट्ठमार होली की उत्सुकता को लेकर लाखों की संख्या में लोग श्रीजी मंदिर परिसर में दिखाई दे रहे हैं। जहां देखो वहां बालक, युवा और वृद्ध सभी में जोश दिखाई दे रहा था, चहुंओर उस क्षण का इंतजार था कि कब पांच बजेंगे और हुरियारिनें अपनी चम-चमाती लाठियां घूंघट की ओट में रह कर हुरियारों पर बरसाएंगी। पुलिस प्रशासन की पैनी नजर पूरे बरसाना क्षेत्र में बनी हुई है। घुड़सवार पुलिसकर्मी संदिग्ध लोगों पर निगाह बनाए हुए हैं।
शुक्रवार को सुबह से ही समूची राधा नगरी उत्साह और उल्लास से लबरेज दिखी। देश दुनिया में विख्यात लठामार रंगीली होली का आनंद उठाने को लाखों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ आए। कस्बे की हर एक गली श्रद्धालुओं के आवागमन की चहल पहल की गवाह बनी। बालक, युवा और वृद्ध सभी का जोश देखते ही बन रहा था। सुबह से ही श्रद्धालुओं ने गहवर वन की परिक्रमा लगाना शुरु कर दिया। परिक्रमा के दौरान श्रद्धालु जोश व मस्ती से नाचते कूदते होली के भजन गाते चल रहे थे।
श्रद्धालुओें ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। कस्बे की गलियों में खड़े स्थानीय लोगों ने परिक्रमा लगा रहे श्रद्धालुओं पर गुलाल और रंग की बारिश की। श्यामा श्याम मंदिर, गोपाल जी मंदिर, राम मंदिर, सांकरी खोर, विलास गढ, गह्वर वन, रस मंदिर, मोर कुटी, राधा सरोवर, मान गढ, दानगढ और कुशल बिहारी मंदिर से होते हुए परिक्रमार्थी लाडिली जी के मंदिर में पहुंचे। मंदिर में लोगों ने राधा रानी के चरणों में गुलाल भेंट किया। (हि.स.)