चेनई/नई दिल्ली(mediasaheb.com) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को तमिलनाडु में कॉलेज छत्राओं से सीधा सम्वाद करते हुए कहा कि सरकार देश में हर व्यक्ति पर लगे आरोपों की जांच करा सकती है लेकिन वह किसी को निशाना बनाते हुए नही होनी चाहिए। अगर रोबर्ट वाड्रा पर जांच होती है तो प्रधानमंत्री की भी राफेल युद्धक विमान मामले में जांच होनी चाहिए।
स्टेला मॉरिस कॉलेज की छत्राओं से वार्ता करते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री को भी उनकी तरह सीधे जनता से संवाद करते हुए उनके प्रश्नो के जवाब देने चाहिए। उन्होंने छत्राओं से कहा कि आप मे से कितनो को प्रधानमंत्री से सवाल पूछने का अवसर मिला है कि वह शिक्षा के बारे में क्या विचार रखते हैं। क्यों नहीं प्रधानमंत्री हिम्मत दिखाते और 3 हज़ार महिलाओं से सामने खड़े होकर उनके सवालों के जवाब देते । जम्मू कश्मीर के बारे में अपनी राय रखते हुए राहुल ने कहा कि वाजपेयी जी के सत्ता से जाने के बाद हमने कश्मीर समस्या का हल रणनीतिक तौर पर खोजा। एक तरफ हमने पाकिस्तान को विश्व मे अलग थलग किया और दूसरी तरफ वहां के लोगों से संवाद कायम किया। उन्होंने कहा कि वह स्वयं देश के शीर्ष उद्योगपतियों के साथ कश्मीर गये और लोगों को जोड़ने की कोशिश की। हमने सरकार के कार्यक्रमों को चलाया। हमारे पास वित्तीय रणनीति थी, जहां हमने एसएचजी को बैंकों से जोड़ा। अंत में, हमने पंचायतों के चुनाव कराये सत्ता का विकेंद्रीकरण किया।
राहुल ने कहा कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद उनकी गलती जम्मू कश्मीर में पीडीपी के साथ गठबंधन में सरकार बनना रहा। अब कश्मीर जल रहा है और पाकिस्तान इसका लाभ उठाकर भारत पर हमले कर रहा है। राहुल ने छात्राओं से कहा कि उन्हें अपने ऊपर विश्वास रखना चाहिए और अगर कोई कहे कि आप यह नही कर सकते तो उसे नही मानना चाहिए और उस काम को करने की कोशिश करनी चाहिए।(हि.स.)