नई दिल्ली(mediasaheb.com) कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक गुजरात के अहमदाबाद में हुई। CWC की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी सहित कांग्रेस के तमाम बड़े नेता शामिल थे|
बैठक में कांग्रेस नेताओं ने राहुल को समान विचार धारावाली पार्टियों के साथ गठबंधन के लिए मंजूरी दी है। कमेटी की बैठक में मोदी सरकार पर भी जमकर हमला बोला गया।
कांग्रेस की नवनियुक्त महासचिव प्रियंका गांधी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 2019 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी । बता दें कि सक्रिय राजनीति में आने के बाद पहली बार प्रियंका गांधी ने इस तरह का बयान दिया। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा इस समय मुद्दे को भटकाने चाहती है, लेकिन कांग्रेस पार्टी उनके जाल में नहीं फंसने वाली है। कांग्रेस लगातार रोजगार, किसान और अर्थव्यवस्था का मुद्दा उठाती रह रही है और रहेगी। बैठक में इस मुद्दे पर प्रस्ताव भी पास किया गया है।