कुपवाड़ा, (mediasaheb.com) जम्मू-कश्मीर हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों में आतंकवादियों में के बीच शुक्रवार को हुए मुठभेड़ में पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। हमारे जम्मू संवाददाता के अनुसार मुठभेड़ अभी भी जारी है।
सुरक्षाकर्मियों पर यह हमला शुक्रवार शाम एनकाउंटर के बाद मलबे की तलाशी लेने के दौरान हुआ। मलबे से अचानक एक आतंकी निकला और सुरक्षाकर्मियों पर फायरिंग कर दी। इससे पहले सुबह ही सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। सुरक्षाबलों को यहां दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।
आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा जिले के हदंवाडा़ इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। आतंकियों की गोलीबारी में नौ सुरक्षाकर्मी घायल हो गये जिनमें से पांच शहीद हो गए। अधिकारियों के अनुसार शहीद जवानों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक निरीक्षक और एक जवान, सेना के दो जवान तथा एक जम्मू-कश्मीर पुलिस का जवान शामिल हैं।
मुठभेड़ स्थल के पास ही कश्मीरी युवाओं के एक समूह और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प भी हुई जिसमें वसीम अहमद मीर नामक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे ‘मृत घोषित कर दिया। शहीद जवानों के नाम अभी सामने नहीं आए है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले बुधवार को शोपियां जिले के मीमेंदर क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी मार गिराए थे।(हि.स.)।