– भारत ने दोपहर के समय ही रद्द कर दी थी रिट्रीट सेरेमनी
– रिहाई का समय बढ़ाकर वाहवाही लूटने की कवायद
चंडीगढ़, (mediasaheb.com) विंग कमांडर अभिनंदन को शांति के प्रयास के तहत रिहा करने का दावा करने वाला पाकिस्तान आज भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आया। पाकिस्तान ने एक सोची समझी रणनीति के तहत अभिनंदन की रिहाई के समय को न सिर्फ बार-बार बदला गया बल्कि उन्हें रिट्रीट सेरेमनी के समय भारत के हवाले किया। उसी दौरान पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर जम्मू कश्मीर के मेंढर, बालाकोट और कृष्णा घाटी सेक्टरों में भारी मात्रा में गोलाबारी की गई।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बृहस्पतिवार की शाम पाकिस्तान की संसद में सर्वदलीय बयान देकर कहा था कि पाकिस्तान द्वारा शांति बहाली की तरफ कदम बढ़ाते हुए शुक्रवार को विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा किया जाएगा। अटारी वाघा सीमा पर तैनात बीएसएफ के आला अधिकारियों के अनुसार पाकिस्तान की तरफ से अभिनंदन की रिहाई के लिए सबसे पहले शुक्रवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे का समय निर्धारित किया गया। इसके बाद इस समय को बढ़ाकर 12.30 बजे कर दिया गया। बीएसएफ के अधिकारियों ने जिला प्रशासन को इस बारे में सूचित किया और पंजाब पुलिस को सीमा पर तैनात कर दिया।
अभिनंदन की रिहाई की सूचना मिलते ही अटारी वाघा सीमा पर हजारों की संख्या में लोग दोपहर को ही इकट्ठा हो गए। आमतौर पर शाम के समय बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के दौरान देश-विदेश के पर्यटक अटारी सीमा पर आते हैं लेकिन आज सुबह से ही भीड़ अनियंत्रित होने के चलते भारत ने दोपहर करीब एक बजे बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी को रद्द कर दिया।
उधर, पाकिस्तान ने अपने क्षेत्र में होने वाली बीटिंग रिट्रीट को रद्द करने की बजाय तय समय पर ही करने का ऐलान करते हुए अभिनंदन को दो बजे भारत के हवाले करने की बात कही। दो बजे के करीब जब बीएसएफ के अधिकारियों ने पाक रेंजरों से संपर्क किया तो उन्होंने समय सीमा तीन बजे तक बढ़ा दी। तीन बजे अटारी सीमा पर अमृतसर जिला प्रशासन, वायु सेना के अधिकारी यहां पहुंच गए लेकिन पाकिस्तान ने अभिनंदन को न तो भारत के हवाले किया और न ही नया समय बताया। पाक रेंजर शाम करीब पौने चार बजे अभिनंदन को लेकर बाघा सीमा पर स्थित चेक पोस्ट पर पहुंच गए। इस बीच पाकिस्तान ने शाम करीब पांच बजे सामान्य दिनों की भांति अपनी सीमा में रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन किया। शाम 5.37 पर पाकिस्तान की रिट्रीट सेरेमनी समाप्त हुई। उसके बाद पाकिस्तान ने सीमा पर लाइटें ऑन कीं और अभिनंदन को भारत के हवाले किया गया। इसके पीछे पाकिस्तान की गहरी साजिश थी।
दरअसल, रिट्रीट सेरेमनी को शांति का संकेत माना जाता है। इसके चलते पाकिस्तान ने आज इस सेरेमनी के दौरान अभिनंदन को भारत के हवाले करके अंतरराष्ट्रीय मंच पर यह संदेश देने का प्रयास किया कि वह वास्तव में भारत के साथ शांति चाहता है। हालांकि असलियत इसके विपरीत है। पाकिस्तान आज शाम जब विंग कमांडर अभिनंदन को वाघा बॉर्डर पर भारत के हवाले कर रहा था तो उसी समय उसकी फौजें नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर जम्मू-कश्मीर के मेंढर, बालाकोट और कृष्णा घाटी सेक्टरों में भारी मात्रा में गोलाबारी कर रही थीं। जो समाचार लिखे जाने तक जारी है। (हि स)।