नई दिल्ली,(media saheb.com) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मनमोहन सरकार के कार्यकाल के दौरान वर्ष 2012 में भारतीय सेना द्वारा तख्तापलट की कोशिश की झूठी अफवाह फैलाए जाने के मामले की जांच कराए जाने की मांग की है। पार्टी ने कहा है कि कांग्रेस ने केवल भ्रष्टाचार ही नहीं किया बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरे में डाला था। भाजपा के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एक अंग्रेजी दैनिक समचार पत्र की खबर का हवाला देते हुए कहा कि मनमोहन सरकार के कार्यकाल में चार केन्द्रीय मंत्रियों ने सेना को बदनाम करने की साजिश रची थी और जनवरी 2012 में सैन्य तख्तापलट करने झूठी अफवाह फैलाई थी जो कि सीधे देश के साथ गद्दारी है।
जीवीएल ने कहा कि अप्रैल 2012 में द सन्डे गार्जियन में छपी एक खबर में कहा गया कि सैन्य तख्तापलट की कोशिश हुई थी और हिसार मथुरा एवं अन्य स्थानों से सैन्य टुकड़ियों बाहर निकल पड़ी थीं। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि वह रक्षा संबंधी संसदीय स्थायी समिति के सदस्य हैं और उस नाते से उन्होंने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और समिति के अध्यक्ष कलराज मिश्रा से मुलाकात करके इस मामले की जांच कराने की मांग की है। हि.स.