देहरादून, (media Saheb) उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गुरुवार को दो बार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। पहला झटका 11:23 बजे महसूस किया गया जबकि दूसरा झटका 11:58 पर महसूस हुआ।
आपदा विभाग के अनुसार पहला झटका रिक्टर स्केल पर 2.8 और दूसरा 3.5 मापा गया। भूकंप का केन्द्र उत्तरकाशी का डुंडा रहा। उसकी गहराई पांच किमी नीचे थी। भूकंप के कारण लोग घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल कहीं से कोई नुकसान की सूचना नहीं है।
जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान खुद जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे व वायरलेस व दूरभाष से सभी तहसीलों से भूकम्प में जानमाल के बारे में जानकारी ली।(हि.स.)।