दिल्ली के सीएम ने फरीदाबाद में किया रैली को संबोधित
फरीदाबाद,( media saheb) दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आने वाला लोकसभा चुनाव देश के लिए बहुत महत्पूर्ण है और मोदी और अमित शाह की जोड़ी देश हित में नहीं है, क्योंकि प्रधानमंत्री ने बिना सोचे और बिना पूछे जिस तरह से नोटबंदी की थी उससे साफ़ जाहिर है की या तो उनकी नीयत खराब है या फिर उनकी सोच खऱाब है इसलिए इस जोड़ी को आने वाले चुनाव में चलता करना होगा।
केजरीवाल रविवार को फरीदाबाद के बडख़ल विधानसभा में आयोजित स्कूल-अस्पताल रैली को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। वहीं इस मौके पर वह लोगो को सम्बोधित करते हुए दिल्ली के स्कूल और अस्पतालों का जिक्र करना भी नहीं भूले और कांग्रेस और बीजेपी को जमकर आड़े हाथों लिया और हरियाणा प्रदेश सरकार की खामियों को गिनवाया। उन्होंने कहा कि पिछले 70 साल में जो काम कांग्रेस और बीजेपी नहीं कर पायी उन्हें बीते चार साल में आप पार्टी ने दिल्ली में कर दिखाया। केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस को जमकर आड़े हाथो लिया और दिल्ली के स्कूलों और अस्पतालों की तुलना हरियाणा प्रदेश से की और बताया की आज दिल्ली के स्कूल और अस्पताल बेहतरीन स्थिति में चल रहे है. यही नहीं दस लाख तक के ऑपरेशन भी मुफ्त किये जा रहे है। इसी तरह मोहल्ला क्लिनिक में आज आम आदमी को जहां डाक्टर मौजूद मिलते है वहीं सभी का मुफ्त इलाज किया जा रहा है क्योंकि वह समय समय पर अस्पतालों का औचक निरिक्षण करते रहते है। उन्होंने बिजली की दरों को लेकर भी दिल्ली से हरियाणा की तुलना करते हुए कहा की आज दिल्ली में एक रुपया यूनिट बिजली उपलब्ध है जबकि हरियाणा में सात रुपये यूनिट बिजली दी जा रही है।
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले 70 साल में कांग्रेस और बीजेपी ने देश को लूटा और अभी भी लूट रहे है। इन्होने 70 साल में कुछ नहीं किया जबकि आप पार्टी ने चार साल के कार्यकाल में स्कूलों , अस्पतालों की तस्वीर बदली और बुढ़ापा पेंशन 2500 रुपये की यही नहीं किसानो को प्रति किला बीस हजार रूपये का मुआवजा भी दिया गया। हम देश को नंबर वन बनाना चाहते है लेकिन यह कांग्रेस और बीजेपी के भरोसे नहीं बन सकता। केजरीवाल ने मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा की गुजरात में 12 साल मोदी ने राज किया लेकिन उन्होंने इस दौरान एक भी स्कूल और हस्पताल ठीक नहीं किया जबकि आप पार्टी ने दिल्ली में एक हजार स्कूलों की सूरत बदल दी। उन्होंने कहा की शीला दीक्षित के राज में स्कूलों ने जो फीस बधाई थी आप पार्टी के आते ही वह पैसे लौटा दिए गए।
जातिवाद की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने कहा की आज इनेलो , भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने आप को जाट कहकर जाटवाद के नाम पर वोट मांगते है वहीं मनोहरलाल खट्टर अपने आप को पंजाबी कहकर पंजाबीवाद पर वोट मांगते है जो सरासर गलत है। लोगो से अपील करते हुए उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी ने दिल्ली से देश में आजादी की दूसरी लड़ाई शुरू की है इसलिए सभी एक साथ जुड़े और आम आदमी पार्टी का समर्थन करे ताकि दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा का भी विकास हो सके।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा की जनता से अपील करते हुए कहा की आने वाला लोकसभा चुनाव देश के लिए बहुत महत्पूर्ण है और मोदी और अमित शाह की जोड़ी देश के लिए खतरनाक है क्योंकि प्रधानमंत्री ने बिना सोचे और बिना पूछे जिस तरह से नोटबंदी की थी उससे साफ़ जाहिर है की या तो उनकी नियत खराब है या फिर उनकी सोच खऱाब है। इसलिए इस जोड़ी को आने वाले चुनाव में चलता करना होगा।
उन्होंने कहा की नोटबंदी के चलते देश के लोगो का रोजगार ख़तम हो गया तथा फैक्ट्रियां और दुकाने बंद हो गयी। इससे पूर्व रैली में पहुंचने पर रैली के आयोजन आप नेत अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर आप के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद, रणवीर चंदीला सहित तमाम फरीदाबाद के नेतागण व कार्यकर्ता उपस्थित थे। (हि.स.)