नई दिल्ली, (media saheb) भारत आज अपना 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अपने ट्वीट संदेश में कहा, सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। जय हिन्द।
प्रधानमंत्री ने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री ने इस 70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर इंडिया गेट पर स्थित अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र की तरफ से अमर शहीदों को पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी| इस मौके पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे।(हि.स.)।