नई दिल्ली, (media saheb) भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का मंगलवार को अमेरिका के न्यूयॉर्क में ऑपरेशन हुआ है। डॉक्टरों ने जेटली को दो हफ्ते आराम करने की सलाह दी है। इसी के बाद जेटली से वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी लेकर रेलमंत्री पीयूष गोयल को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि पीयूष गोयल ही मोदी सरकार के कार्यकाल का आखिरी बजट 1 फरवरी को पेश करेंगे। बता दें कि 66 वर्षीय अरुण जेटली 13 जनवरी को अमेरिका चेकअप के लिए गए थे। इस हफ्ते ही उनकी ‘सॉफ्ट टिश्यू’ कैंसर के लिए जांच की गई थी। हालांकि इस दौरान भी जेटली सोशल मीडिया पर सक्रिय रहे। फेसबुक पर पोस्ट लिखने के अलावा उन्होंने मौजूदा मुद्दों पर ट्वीट भी किए। इससे पहले पिछले साल 14 मई को जेटली का एम्स में गुर्दा प्रत्यारोपण हुआ था, उसके बाद से वह विदेश नहीं गए थे। जेटली को इसी इसी महीने आगामी आम चुनाव के लिए भाजपा का प्रचार प्रमुख बनाया गया ।
बिना विभाग के मंत्री होंगे अरुण जेटली
इस दौरान जेटली मंत्री पद पर बरकरार रहेंगे, लेकिन उनके पास कोई विभाग नहीं होगा। इससे पहले भी जब अरुण जेटली अस्पताल में भर्ती थे, तब पीयूष गोयल ने ही वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला था। वे पिछले साल गुर्दा प्रत्यारोपण के बाद 23 अगस्त को काम पर लौट आए थे और फाइनेंस और कॉरपोरेट मंत्रालयों की जिम्मेदारी फिर से संभाल ली। केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद से जेटली के पास वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी है। 14 मई, 2018 से 23 अगस्त, 2018 तक वह बिना पोर्टफोलियो के मंत्री रह चुके हैं। अरुण जेटली इसके अलावा रक्षा मंत्रालय, कॉरपोरेट मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
भाजपा के कई दिग्गज हैं बीमार
सिर्फ अरुण जेटली ही नहीं, इस समय भाजपा में कई ऐसे नेता हैं, जो बीमार चल रहे हैं। अरुण जेटली से पहले गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर काफी लंबे समय के लिए अमेरिका में इलाज करा चुके हैं। हाल ही में भाजपा प्रमुख अमित शाह को भी स्वाइन फ्लू हो गया था। इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी अपना इलाज करा चुकी हैं।(हि.स.)।