नई दिल्ली, (media saheb) (हि.स.)। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को दिल्ली मेट्रो कॉरीडोर को दिलशाद गार्डन से गाजियाबाद के नया बस अड्डा तक के विस्तार को मंजूरी दे दी । विस्तारित लाइन की कुल लंबाई 9.41 किलोमीटर होगी। मंत्रिमंडल ने इसके लिए वित्तीय सहायता के रूप में 324.87 करोड़ रुपये के योगदान को भी मंजूरी दी। विस्तारित लाइन की कुल लागत 1,781.21 करोड़ रुपये है।
इस कॉरीडोर में कुल आठ स्टेशन हैं। जिसमें शहीद नगर, राजबाग, राजेंद्र नगर, श्याम पार्क, मोहननगर, अर्थला, हिंडन रिवर, नया बस अड्डा शामिल है। 9.41 किलोमीटर लंबा यह कॉरिडोर मेट्रो की रेड लाइन का हिस्सा बनेगा जिसके साथ ही रेड लाइन की कुल लंबाई 34.50 किलोमीटर हो जाएगी। मंजूरी के बाद ही कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी फाइनल ट्रायल करेंगे। उसके बाद ही मेट्रो का संचालन शुरू करना संभव हो पाएगा।(हि.स.) ।