नईदिल्ली(media saheb) सीबीआई ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए एयर इंडिया के पूर्व सीएमडी अरविंद जादव के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले में एयर इंडिया के पूर्व जीएम रोहित भसीन और नाख़्वा को आरोपित किया गया है। साथ ही प्राथमिकी में एयर इंडिया के कई वरिष्ठ अधिकारियों के नाम हैं। उल्लेखनीय है कि इस मामले में सीबीआई ने पूर्व में ही प्राथमिक जांच की कार्यवाही की थी। इस जांच में साक्ष्य सामने आने पर अब प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मामले में आरोप है कि डा. एलपी नाख्वा तत्कालीन कार्यकारी निदेशक (चिकित्सा सेवा) प्रोन्नति के लिए योग्य नहीं थी लेकिन जादव ने उन्हें किसी लालच में प्रोन्नति दे दी। साथ ही प्राथमिकी में यह भी कहा गया है कि जीएम (ऑपरेशन) पद के लिए प्रोन्नति पैनल ने अधिकारियों का चयन किया लेकिन उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे। सीबीआई की प्राथमिक जांच की कार्रवाई के दौरान यह बी जानकारी मिली थी कि जादव द्वारा प्रोन्नति पैनल का गठन किया गया।
इस पैनल में कैप्टन गुस्तव बलदौफ (तत्कालीन चीफ ऑपरेशन अफसर), एएस सोमन (तत्कालीन कार्यकारी निदेशक ऑपरेशन) व डा. एलपी नख्वा को शामिल कर दिया गया। नख्वा इस पैनल में शामिल होने के बावजूद भी खुद प्रोन्नति ले ली। मामले की जांच के क्रम में यह भी पता चला कि इस पैनल की ओर से की गई प्रोन्नति में नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाई गई।(हि.स.)