श्रीनगर/एजेंसी(realtimes) जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष यासीन मलिक को सोमवार को यहां गिरफ्तार कर लिया गया। जेकेएलएफ से जुड़े सूत्रों ने कहा कि मलिक को मैसूमा स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया।
मलिक की गिरफ्तारी उसी दिन हुई है, जब संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व (जेआरएल) ने 21 जनवरी, 1990 को सुरक्षा बलों की गोलीबारी में मारे गए 50 नागरिकों की याद में श्रीनगर और करीबी इलाकों में विरोध स्वरूप बंद का आह्वान किया है।
यह घटना उस समय हुई थी जब सुरक्षा बलों ने शहर के गाव कादल इलाके में एक भारी जुलूस को रोक दिया था।