रायपुर (media saheb.com)। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भूपेश बघेल सरकार के चौथे बजट को दिशाहीन और निराशा से भरा बजट करार दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भूपेश बघेल सरकार का बजट बिना आत्मा के शरीर, बिना पानी की नदी, बिना ऊंचाई के पहाड़ और फूले हुए गुब्बारे जैसा है। इसमें न तो दूरदर्शिता है और न ही दृष्टिकोण है।पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि इस बजट में महिलाओं, बेरोजगार युवाओं, किसानों, मजदूरों, बुजुर्गों और बेटियों के लिए निराशा के सिवाय कुछ भी नहीं है। भूपेश बघेल सरकार हवा में उड़ रही है। इस सरकार ने हवा हवाई बजट पेश किया है। ठोस धरातल पर इस बजट में कोई योजना नहीं है। सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता को चौथी बार भी छलावे की सौगात दी है।
Previous ArticleSECL की 8 खदानों को मिला ’’नेशनल सेफ्टी अवार्ड’’, निदेशक तकनीकी (संचालन सह कार्मिक) एवं निदेशक तकनीकी (यो/परि) ने किया पुरस्कार ग्रहण
Next Article पुरखों के सपने को साकार करने वाला विशाल बजट