नई दिल्ली, (media saheb.com) मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ 24 अक्टूबर को पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। नेहा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं। वहीं अब नेहा ने शादी के बाद सोशल मीडिया पर अपना नाम भी बदल लिया है। नेहा कक्कड़ ने अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के इंट्रो में अपने नाम के आगे मिसेज सिंह लगा लिया है।
नेहा कक्कड़ के फैंस काफी खुश हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं। इसके साथ ही नेहा ने शादी के रस्मों की कुछ तस्वीरें भी फैंस के साथ साझा की हैं।
इन तस्वीरों में नेहा ने पिंक कलर का लहंगा पहना है और रोहनप्रित ने व्हाइट रंग के सूट के साथ रेड पगड़ी बांधी है। सोशल मीडिया पर नेहा और रोहनप्रीत की ये तस्वीरें वायरल हो रही है। इसके साथ ही फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं।(हि.स.) (thestates.news)