मुंबई (#mediasaheb.com)
.बॉलीवुड
अभिनेता राजकुमार राव तेलुगू फिल्म ‘हिट‘ की हिंदी रीमेक में काम करते नजर आयेंगे।
तेलगू
फिल्म ‘हिट’ का
निर्देशन सैलेश कोलानू ने किया था, वहीं
हिंदी रीमेक को भी वही डायरेक्ट करेंगे। रीमेक में राजकुमार काम करने जा रहे हैं।
यह एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में राजकुमार पुलिस अधिकारी के किरदार में नज़र
आएंगे। राजकुमार की इस फिल्म को दिल राजू और कुलदीप राठौर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
राजकुमार
फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। राजकुमार राव ने , ‘ये काफी एंगेजिंग स्टोरी है जो आज के वातावरण के हिसाब से फिट
बैठती है। एक एक्टर के तौर पर मैं हमेशा ऐसे किरदार की तलाश में रहता हूं जिसे अब
तक मैंने एक्स्प्लोर ना किया हो। ‘हिट’ मुझे ऐसा करने का मौका देगी। जब मैंने ‘हिट’ देखी तो मैंने तुरंत हां कर दी थी।”
बताया जा
रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल यानी 2021 में शुरू
हो जाएगी।(वार्ता) (#thestates.news)
Previous Article‘थलाइवी’ में जयललिता की मां किरदार निभायेगी भाग्यश्री!
Next Article ओपी जिन्दल स्कूल ने तोड़ा अपना ही रिकार्ड

