मुंबई (mediasahbe.com) | मुंबई में मंगलवार रात फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड्स ( #Filmfare Glamor and Style Awards ) 2019 का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स ग्लैमरस अवतार में नजर आए। बी-टाउन के स्टाइलिश सितारों ने टिनसेल शहर की सबसे फैशनेबल रात को चकाचौंध कर दिया। इस अवॉर्ड नाइट में आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, कियारा आडवाणी, सैफ अली खान, मलाइका अरोड़ा, राजकुमार राव, आयुष्मान खुराना, कृति सेनन, मौनी रॉय, दिया मिर्जा, सोनाक्षी सिन्हा, वरुण धवन और बी-टाउन के अन्य दिग्गज कलाकारों ने अपने बेहतरीन फैशन स्टेटमेंट से सभी का दिल जीत लिया। अवार्ड नाइट में डीवाज के फैशन का जलवा दिखा तो वहीं स्टार्स अपने-अपने स्टाइलिश लुक में नजर आएं। रेड कार्पेट पर सितारों ने रात को यादगार बना दिया। बॉलीवुड के कई सितारों ने अवार्ड अपने नाम किए। ये है विनर्स की लिस्ट, जानिए किस सितारे को मिला कौन सा अवार्ड।( हि स )
विनर्स की लिस्ट:-
-रिस्क टेकर ऑफ द ईयर -राकुमार राव
–इमर्जिंग फेस ऑफ फैशन -अनन्या पांडे
–वूमेन ऑप स्टाइल एंड सब्सटेंस -दिया मिर्जा
–फिट एंड फेब्यूलस – कृति सेनन
हॉटस्टेपर ऑफ द ईयर( फीमेल) – कियारा आडवाणी
–हॉटस्टेपर ऑफ द ईयर( मेल)- कार्तिक आर्यन
-द स्पेशलिस्ट -मनीश मल्होत्रा
-दीवा ऑफ द ईयरम-लाइका अरोड़ा
–मोस्ट स्टाइलिश स्टार (फीमेल)- आलिया भट्ट
–मोस्ट स्टाइलिश स्टार (मेल)आयुष्मान खुराना
–स्टाइल आइकन-सैफ अली खान
-मोस्ट ग्लैमरस स्टार (फीमेल) -अनुष्का शर्मा
-मोस्ट ग्लैमरस स्टार (मेल)-वरुण धवन