(mediasaheb.com) संजय दत्त,अर्जुन कपूर ,कृति सेनन और जीनत अमान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म’पानीपत‘ के दो कैरेक्टर पोस्टर्स सोमवार को जारी हो चुके है। फिल्म से संजय दत्त और कृति सेनन का पहला लुक सामने आ गया है।वहीं फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज होगा। फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने फिल्म में अपने किरदार का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। संजय ने लिखा-‘अब्दुल शाह अब्दाली की छाया जहां पड़ती है,वहां मौत का तांडव होता है
फिल्म के इस पोस्टर में संजय दत्त वॉरियर लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म में संजय दत्त अफ़गानिस्तान के सुल्तान का किरदार निभा रहे हैं, जिसका नाम है अहमद शाह अब्दाली। पोस्टर के साथ संजय दत्त ने ये जानकारी भी दी है कि फिल्म का ट्रेलर कल यानी मंगलवार को रिलीज किया जाएगा।वहीं फिल्म में पार्वती बाई का किरदार निभा रही कृति सेनन ने भी फिल्म में अपने लुक का पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया है।कृति ने ट्वीट किया-‘पार्वती बाई-एक सच्ची महारानी जिसे ताज की जरुरत नहीं!
फिल्म के इस पोस्टर में कृति मराठी लुक में काफी सुन्दर लग रही है।पोस्टर में कृति ने मराठी पोशाक पहने हुए माथे पर अर्ध चाँद टिका लगाया है। फिल्म कृति पार्वती बाई का किरदार निभा रही है,जो मराठा योद्धा सदाशिव राव की दूसरी पत्नी है। संजय दत्त और अर्जुन कपूर पहली बार इस फिल्म में स्क्रीन शेयर करेंगे। यह एक पीरियड फिल्म है,जो पानीपत के तीसरे युद्ध पर आधारित हैं। फिल्म में अर्जुन कपूर एक मराठा योद्धा सदाशिव राव की भूमिका निभाएंगे।।फिल्म के निर्देशक आशुतोष गोवारिकर है। यह फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (हि स )