सारा अली खान और इब्राहिम का फोटोशूट वायरल
(mediasaheb.com) सारा अली खान अभी बॉलीवुड में सबसे व्यस्त अभिनेत्री हैं। सारा अली खान इम्तियाज अली की फिल्म ‘आज कल 2’ ( aaj kal 2) में कार्तिक आर्यन के साथ दिखाई देगी। इन दिनों सारा अपने नए फोटोशूट के कारण सुर्खियां बटोर रही हैं। सारा और उनके भाई इब्राहिम अली खान पटौदी ने हैलो मैग्जीन के लिए फोटोशूट करवाया है। उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दोनों को अक्टूबर अंक के हेलो मैग्जीन ( Hello magazine) के कवर पर देखा जा सकता है। इब्राहिम मल्टी कलर के कढ़ाई वाले कुर्ता में नजर आ रहे हैं, वहीं सारा अली ने ऑरेंस रफल्ड टॉप पहना है।
संदीप खोसला के आउटफिट्स ( Outfits) में दोनों बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। एक फोटो में दोनों ने ब्लैक आउटफिट पहना हुआ है। सारा ब्लैक साड़ी में काफी स्टनिंग लग रही हैं तो इब्राहिम ने ब्लैक मैचिंग बंद गला सूट पहना है। दूसरी फोटो में दोनों लाइट गोल्डन कलर के आउटफिट में है। सारा लहंगे में नजर आ रही है और साथ ही भाई इब्राहिम बंद गला ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं। पहली बार दोनों भाई बहन किसी मैगजीन के कवर पर नजर रहे हैं। ट्रडिशनल ( Traditional ) लुक में दोनों ही भाई-बहन एक दम नवाबी लग रहे हैं। इन दिनों भाई-बहन की जोड़ी सबकी फैवरेट बन चुकी है। पहली बार भाई-बहन सारा अली खान और इब्राहिम खान भाई अनु जानी-संदीप खोसला के आउटफिट में नजर आएगे। ( हि स )