मुंबई ( mediasaheb.com) फिल्म निर्माताओं ने ‘हाउसफुल 4’ का मोशन पोस्टर जारी किया है। मोशन पोस्टर में लिखा है कि 1419 के युग में प्रवेश के लिए तैयार रहिए। ‘हाउसफुल 4’ का पोस्टर आज सुबह 11 बजे रिलीज किया जाएगा। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने ट्वीट किया- ‘600 साल का सफर होगा शुरू आज 11 बजे से! हर घंटे आपके लिए कुछ नया है! हाउसफुल 4 का पोस्टर नहीं पोस्टर्स ला रहे हैं हम!’ साजिद नाडियाडवाला ने अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, पूजा हेगडे और फरहाद सामजी को टैग भी किया।
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर फिल्म ‘हाउसफुल 4’ का मोशन पोस्टर शेयर किया। अक्षय ने लिखा-‘हाउसफुल 4’ के साथ एक शानदार सवारी करने के लिए तैयार रहें। ‘हाउसफुल 4’ आपको वापस 1419 में आज सुबह 11 बजे ले जाएगा! आज 25 सितंबर को सुबह 11 बजे पोस्टर जारी किया जाएगा।
फॉक्स स्टार स्टूडियो ने ट्वीट किया- ‘एक ऐसी कहानी जो शुरू हुई 1219 में और खत्म होगी 2019 में! तैयार रहिए आज सुबह 11 बजे ‘हाउसफुल 4′ की दुनिया देखने के लिए।’
‘हाउसफुल 4’ साल की सबसे बड़ी और महंगी फिल्मों में से एक है। यह फिल्म हाउसफुल फ्रैंचाइजी की चौथी किस्त होगी। पहली तीन फिल्में कॉमेडी शैली में काफी सफल रही है। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय के अलावा बॉबी देओल, रितेश देशमुख, राणा दग्गुबाती, कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े नजर आएंगी। फिल्म इसी साल 26 अक्टूबर को रिलीज होगी। ( हि स ) #housefull

