(mediasaheb.com) अमेजन प्राइम वीडियो ने ‘द फैमिली मैन’ का पहला पोस्टर रिलीज किया है। मनोज बाजपेयी ‘द फैमिली मैन’ के साथ डिजिटल डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। पोस्टर में मनोज बाजपेयी हाथ में गन लिए नजर आ रहे हैं। सीरीज का टीजर 2 सितंबर को रिलीज हो गया था। ‘द फैमिली मैन’ का ट्रेलर 5 सिंतबर को रिलीज होगा। अमेजन प्राइम वीडियो ने ट्वीट किया-‘ मिशन है देश को बचाना इसलिए, श्रीकांत को पड़ता है बहुत कुछ छुपाना। द फैमिली मैन’ का ट्रेलर 5 सितंबर को रिलीज होगा।’
मनोज बाजपेयी ने ट्वीट किया-‘ सीक्रेट मिशन के लिए तैयार है आप? तो फिर ट्वीट या रि-ट्वीट कीजिए और फालो कीजिए प्राइम वीडियो को। ‘द फैमिली मैन’ का ट्रेलर का सीक्रेट लिंक आपको डीएम (डायरेक्ट मैजेस) में भेज देंगे !’
कृष्णा डीके और राज निदिमोरु की दमदार जोड़ी द्वारा निर्मित अमेजन ओरिजिनल सीरीज ‘द फैमिली मैन’ सितंबर माह में ही रिलीज होगा। इसे 200 देशों और क्षेत्रों में अमेजन प्राइम वीडियो पर जारी किया जाएगा। वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ एनआईए के एक स्पेशन एंजेट की कहानी है। इसमें मनोज बाजपेयी की दो कहानी दिखाई जाएगी। एक तरफ उनका परिवार और दूसरी तरफ स्पेशल एजेंट का पक्ष। द फैमिली मैन’ सीरीज का ट्रेलर 5 सिंतबर को रिलीज होगा।