(mediasaheb.com) दाऊ मंदराजी के जीवनी पर आधारित छत्तीसगढ़ की पहली बायोपिक फिल्म “मंदराजी” के बारे में फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों में काफी अच्छा प्रतिसाद मिला, लेकिन सिनेमा में दर्शकों का प्यार ज्यादा नहीं मिलना, जिसे लेकर प्रोडक्शन टीम को काफी निराश होना पड़ा, और प्रदेश के गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जी ने अपने पूरे परिवार के साथ यह फिल्म देखी, तभी मंत्री महोदय ने कहा था, की मंदराजी फिल्म को टैक्स फ्री करेंगे |
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने भी मंदराजी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आए, फिर दर्शकों का रुझान नहीं बढ़ने के कारण, सारवा ब्रदर्स फिल्म प्रोडक्शन और मां नर्मदा फिल्म्स में काफी निराश हुए, लेकिन प्रॉडक्शन टीम और फिल्म के निर्देशक विवेक सारवा ने बताया कि, अब मंदराजी फिल्म अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फिल्म ने अपना अच्छा प्रदर्शन कर रही है, शुक्रवार को हुए श्री सत्य साई हॉस्पिटल, नया रायपुर में छत्तीसगढ़ी फिल्म स्मार्ट सिनेमा अवॉर्ड में प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत जी और संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिलीप षड़ंगी जी ने “मंदराजी” फिल्म को टैक्स फ्री का घोषणा किया गया है, जिससे लेकर प्रॉडक्शन टीम और छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री ने राज्य सरकार को आभार व्यक्त किया है, फिल्म के निर्माता – किशोर सारवा, नंदकिशोर साहू ने बताया कि हमे काफी उम्मीद रही है,
फिल्म टैक्स फ्री करने के लिए, अब छत्तीसगढ़ में एक नया सिनेमा का आयाम मिला है, फिल्म के निर्देशक – विवेक सारवा ने कहा कि, आज मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण बात है, मंदराजी फिल्म का निर्माण करना काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा, और आज मंदराजी फिल्म के सभी कलाकार और टेक्निकल टीम ने को आभार व्यक्त करता है, जिससे कहा है, की आनेवाले समय हमारी टीम एक और अच्छा कहानी पर काम कर रहा है, फिल्म में मंदराजी के किरदार में करन खान है, उसकी पत्नी रामहिन किरदार ज्योति पटेल ने निभाया है, फिल्म में उम्दा कलाकार – हेमलाल कौशल, नरेश यादव, अमर सिंह लहरे, लता ऋषि चंद्राकर, और संजय बत्रा ने पार्श्व आवाज ने सराहनीय प्रदर्शन किया है, अब पूरे प्रोडक्शन टीम ने छत्तीसगढ़ राज्य का आभार व्यक्त किया है।

