(mediasaheb.com) कोलकाता के रानाघाट की रानू मंडल इस साल की सबसे चर्चित हस्तियों में शुमार हो गई हैं। एक यात्री के उनके लता मंगेशकर के गाने एक प्यार का नगमा है… गाने का वीडियो वायरल होने के बाद से ही वे चर्चा में हैं। अब उनके दिन बदल गए हैं। नाम, पैसा सब कुछ आ चुका है। हिमेश रेशमिया के एक गाने की रिकार्डिंग हो चुकी है।
कुछ टीवी शो में गेस्ट बनकर जा चुकी हैं। 10 साल बाद उनकी मुलाकात अपनी बेटी से भी हो गई। अब रानू का बेटी साती के साथ गाते हुए वीडियो वायरल हुआ है। साती रॉय का तलाक हो चुका है। साती का एक बेटा है। वे किराना दुकान चला रही हैं।
रानू का पहला वीडियो वायरल करने वाले अतिंद्र चौधरी ने उनका बेटी के साथ गाना गाते हुए वीडियो भी फेसबुक पर वायरल किया है। रानाघाट में रहने वाले और सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतिंद्र ही वे शख्स हैं, जिन्होंने रानाघाट स्टेशन पर गाती हुई रानू का वीडियो बनाया था और और इसे अपने फेसबुक अकाउंट पर वायरल कर दिया था।